Watch upcoming movies Gold 2018 Trailer Starring Akshay Kumar & Mouni Roy Here. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘गोल्ड’ का Trailer रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में अक्षय कुमार हॉकी कोच तपन दास की भूमिका में नज़र आएँगे।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Gold Movie रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 19 सेकंड का है जो की बहुत ही दमदार है। Gold Film की मजबूती इसकी कहानी तो है ही साथ ही इसके dialogue इसे ब्लॉकबस्टर बना सकते हैं। Trailer में जब डायलॉग्स से पर्दा उठता है तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं। गोल्ड फिल्म का एक डायलॉग है की ” हमारे घर में इन्कलाब जिंदाबाद पहले होता है फिर नाश्ता होता है “
हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर जारी हुआ था जिसमें अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक नजर आया था। पोस्टर में कोट पहने हुए अभिनेता अक्षय कुमार नजर आए थे और उनके हाथ में तिरंगा था। The Dream That United Our Nation.
बता दें कि तपन दास ने ओलंपिक खेलों में पहली बार भारतीय हॉकी टीम के लिए गोल्ड मैडल जीतने का सपना देखा था। पोस्टर के साथ लिखा है कि वो सपना जो देश को एक करने के लिए देखा, वो सपना जो 1936 में में देखा गया, वो सपना जिसे पूरे होने में 12 साल लग गए।
Contents
गोल्ड 2018 अक्षय कुमार की अगली फिल्म का ट्रेलर | Gold (2018) Movie Trailer
गोल्ड 2018 फिल्म की कहानी और कलाकार / Gold 2018 Akshay Kumar Movie Budget, Story, Release Date, Star Cast ,Trailer Get Here
- GENRES: Drama, History, Sport
- डायरेक्टर : रीमा कागी
- लेखक: राजेश देवराज (कहानी), रीमा कागी (कहानी) राजेश देवराज (पटकथा), जावेद अख्तर (संवाद) ,सोनू सिन्हा (पटकथा)
- प्रोडक्शन कम्पनी: Excel Entertainment
- Gold Bollywood Full movie Cast & Starring : अक्षय कुमार (Tapan Das), मौनी रॉय, कुणाल कपूर, अमित साध, विनीत सिंह, सनी कौशल, निकिता दत्ता
- फिल्म की कहानी : 1948 में स्थापित, भारत की आजादी के बाद पहली ओलंपिक पदक की ऐतिहासिक कहानी है ।
- गोल्ड 2018 मूवी रिलीज की तारीख / Gold Movie Akshay kumar Release Date : 15 August 2018 (India)